Guys can you please help me for about these questions ( ?? ?? ?????? )

प्रिय विद्यार्थी,

१) पहली बार बस पेट्रोल  की टंकी में छेद  होने के कारण रुकी। 
 
२) लोगों ने बस को डाकिन इसलिए कहा क्योंकि उसमें सवारी करना एक डाकू का सामना करने से भी भयानक था। 

३ ) बस की आँखों की ज्योति क्षीण हो रही थी अर्थात उसके हेडलैम्प्स ख़राब हो गए थे। इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए बस को धीमी गति से चल रही थी और अन्य वाहनों को रास्ता दे रही थी। 

४ ) बस की दशा पर व्यंग्य दिया जा रहा था, उसे सविनय अवज्ञा आंदोलन का  हिस्सेदार बताया जा रहा था , क्योंकि उसकी जर्जर हालत से वह बहुत ही प्राचीन लगती थी और उसके अंगों में  तालमेल बनना बंद हो गया था। 

५)  अंत  में लेखक इत्मीनान से बैठ गया क्योंकि उसने वापिस सुरक्षित पहुँचने की उम्मीद छोड़ दी थी। इसलिए वह अब वर्तमान में जी रहा था और अभी तक सकुशल होने पर संतुष्ट था । 

६) इस पंक्ति का अर्थ यही है कि व्यक्ति को कहीं भी प्रस्थान करने के लिए साधन और कारण  चाहिए। इस पंक्ति का प्रयोग बस में विदा किये जाने वाले यात्रियों के लिए किया गया क्योंकि उनकी ज़िंदा बचने की उम्मीद कम थी। 


आभार। 

  • 0
What are you looking for?