hallo...what sylabuss you give to us..?

 

I had open the chapter two..childhood..there is no result..no summery, no transilation , no animation vedio..is it actually anything contains in this chapter ? what can I do for study hindi..question answer is always given by school..or guide..we want to understand  the content of the chapter..so we must want the english translation, english meaning of the word and english summery of the chapter..give the positive result to us..

thanking you..

salim

मित्र आप ध्यानपूर्वक देखिए हमने साइट पर पाठों के प्रश्नोत्तर, सारांश (summary), पद्य खंड में प्रसंग सहित व्याख्या (animation), एक सेम्पल पेपर तथा हिन्दी व्याकरण में हर पाठा में activities, टेस्ट पेपर, उदाहरण सभी कुछ दिए हुए हैं। आप हिन्दी विषय को यदि अंग्रेज़ी में माँगें तो यह उचित नहीं होगा। आप हिन्दी भाषा का अध्ययन कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप इसका अध्ययन हिन्दी में करें। आपके पास यदि इसकी गाइड है, तो वह भी हिन्दी में ही होगी। यदि आप वह हिन्दी में पढ़ सकते हैं, तो मित्र हमने तो सरल भाषा में सारी जानकारियाँ पहले से उपलब्ध करवाई हुई है। इसके साथ ही हम आपकी समस्याओं का निवारण भी करते हैं। आपको यदि किसी विषय में कठिनाई आ रही है, तो हमसे पूछिए हम उसे हल करने का प्रयास करेंगे। 

हिन्दी को हिन्दी में समझने का प्रयास करें। यह आपके लिए इसलिए कठिन है क्योंकि आप इसमें परिश्रम और अध्ययन करना ही नहीं चाहते हैं। यदि आप एक बार प्रयास करेंगे, तो आप पाएँगे कि यह आपके लिए सरल है। परन्तु प्रयास तो आपको करना पड़ेगा। हम आपकी सहायता कर सकते हैं। परन्तु समझना आपको पड़ेगा। आशा करते हैं कि आपको हमारी बात समझ में आयी होगी।

  • -1

you are right

  • 1
What are you looking for?