" HAMARE DESH ME CHUNAV HO RAHE HAIN" ME KOUN SA SARVANAAM HAI? NIJVACHAK YA PURUSHVACHAK?

मित्र इसमें प्रयुक्त हमारे शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम को दर्शाता है। परन्तु यदि गौर किया जाए, तो यहाँ हमारे विशेषण के रूप में कार्य कर रहा है। क्योंकि यह देश की विशेषता बता रहा है। अतः हम इस अभी सर्वनाम न मानकर सार्वनामिक विशेषण कहेंगे।

  • 0
What are you looking for?