hamien mannu bhandari ki aatmakatha 'ek kahaani yeh bhi' se kya seekh milti h??

मित्र !

हमें मन्नू भंडारी की आत्मकथा `एक कहानी यह भी` से यह सीख मिलती है कि :

हमारे जीवन में भावनात्मक पहलु, समस्याएँ, कठिन दायित्व, तर्क-वितर्क इत्यादि आते रहते हैं । हमें एक साधारण आदमी की तरह, इस जीवन से उम्मीद लगाए रखनी चाहिए । व्यक्ति कितना भी विख्यात और प्रसिद्ध क्यों ना हो जाए किन्तु उसे अपनी सादगी, इंसानियत और प्रेम-भाव नहीं छोड़ना चाहिए । घर का दायित्व और बाहर के काम में एक सामंजस्य बैठाना ​चाहिए । हमें हीन भावना से बचना चाहिए । हीन भावना होने पर हम आगे नहीं बढ़ सकते । लड़कियों को केवल रसोई के काम में ही नहीं लगना चाहिए । उन्हें भी अपने मन की सारी इच्छाएँ पूरी करनी चाहिए । हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे लड़कियों की कार्य करने की क्षमता और उनकी प्रतिभा नष्ट ना हो, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन मिले । वे पकाने-खाने तक ही सीमित ना रहें, अपनी प्रतिभा का सही रूप से उपयोग करें । जिंदगी में असमय आने वाले तूफानों से लड़ने और लड़कर पार करने का साहस होना चाहिए । हार नहीं मानना चाहिए बल्कि संघर्ष करके आगे बढ़ना चाहिए । जीवन की सारी इच्छाओं को पूर्ण करना चाहिए ​।

  • 0
akjsd
  • 0
What are you looking for?