Help with these questions plzz

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. कथा नायक की रुचि खेल कूद , कागज की तितलियाँ उड़ाने , उछल कूद करने , फाटक की सवारी करने , गप्पेबाजी करने आदि कार्यों में अधिक रुचि थी । उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था । 
2. बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए कॉपी , किताब पर अलग-अलग तरह चित्र बनाया करते थे , एक ही शब्द को दस-बीस बार लिखते थे और कुछ निरर्थक पहेली और बेमेल शब्द लिखते रहते थे । 
3. दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई ने पढ़ना बंद कर दिया और सारा समय पतंगबाजी और मस्ती करता था । पहले वह अपने भाई के डर से थोड़ा बहुत पढ़ लिया करता था । 
4. कस्तूरी मृग के नाभि में होती है । 
5. निंदक की कुटी अपने आँगन में होनी चाहिए । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?