hindi aur urdu ka keya relationship hein ?

मित्र हिन्दी और उर्दू दोनों अलग-अलग भाषा है। उर्दू मुगलशासकों के साथ भारत में आयी और यहाँ के लोगों द्वारा अपना ली गई। इसके बात जब हिन्दी पूर्ण से अस्तित्व में आयी, तो बहुत से उर्दू शब्द हिन्दी में प्रयोग होने लगे। ये दोनों दो बहनों की तरह आपस में जुड़ गई। इसलिए जहाँ ये अलग-अलग हैं, वहीं दोनों एक-दूसरे के साथ बंध भी गयी हैं।  

  • 1
What are you looking for?