Hindi bhasha mein kitne Prakar ke upsarg prachalit hai Prakar ke udaharan dijiye

उपसर्ग- वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्गो की संख्या तीन है। अति, अधि, अनु, अप, अभि, अव, आ, उत्, अप, दुर, नि, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम्, सु | उदाहरण__ अ- अभाव, निषेध - अछूता, अथाह, अटल अन- अभाव, निषेध - अनमोल, अनबन, अनपढ़ कु- बुरा - कुचाल, कुचैला, कुचक्र दु- कम, बुरा - दुबला, दुलारा, दुधारू नि- कमी - निगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा औ- हीन, निषेध - औगुन, औघर, औसर, औसान भर- पूरा - भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार सु- अच्छा - सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल

  • -3
What is Management
  • 0
What are you looking for?