hindi explanation of baal baal bachna
 

मित्र 'बाल-बाल बचना' एक मुहावरा है, जिसका शाब्दिक अर्थ है- मुसीबत से बच जाना। अगर देखा जाए तो मुहावरे हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हुए हैं। इस मुहावरे के अनुसार जब आप किसी गहरी मुसीबत में होते हो, लेकिन आप उस मुसीबत से सुरक्षित बाहर निकल जाते हैं आैर आपको कोई हानि नहीं होती तो इसका अर्थ होगा कि आप बाल-बाल बच गए। 

 

  • 0
What are you looking for?