Hindi
Kabir ki sakhi
Please answer fast experts

उत्तर :- 

कबीर के जागने और सोने का अर्थ ज्ञान और अज्ञान से है । कबीर अपने दोहे में कहते हैं कि अज्ञान और माया में जकड़ा हुआ यह संसार बहुत ही खुश है और निश्चिंत है । और ठीक दूसरी तरफ कबीर संसार के इन आडंबरों और मायाजालों को देखकर केवल दुखी हो रहा है, और मनुष्य की स्थिति पर उसे रोना आ रहा है । अज्ञान में लिप्त रहने को ही कबीर सोना कहते हैं और सत्य के ज्ञान को जागने की स्थिति कहते हैं ।

  • 0
What are you looking for?