hindi kancha answers anuman aur kalpana

मित्र पहले प्रश्न का उत्तर आप स्वयं लिखिए। वह आपकी कल्पना पर आधारित है। हम आपको पहले और दूसरे प्रश्न का उत्तर भेज रहे हैं-

2. भोला अप्पू

3.समानताएँ- गिल्ली - डंडे में क्रिकेट की भांति एक लकड़ी का डंडा होता है। इसमें भी क्रिकेट की तरह गिल्ली को हवा में पकड़ने पर गिल्ली या गेंद को मारने वाला व्यक्ति खेल से बाहर हो जाता है। गिल्ली - डंडे में डंडे से क्रिकेट के बल्ले की ही तरह मारा जाता है। यदि गिल्ली हवा में न पकड़ी जा सके , तो गिल्ली पकड़ने वाला व्यक्ति नीचे गिरी गिल्ली को उठाकर नीचे रखे डंडे पर मारता है अगर डंडे पर गिल्ली लग जाती है , तो वह हार जाता है। ऐसा ही क्रिकेट खेलते हुए विरोधी टीम का खिलाड़ी विकेट पर गेंद को मारता है और यदि खिलाड़ी के पहुँचने से पहले विकेट पर लग जाए तो वह आउट माना जाता है।

असमानताएँ- गिल्ली डंडे में एक पतला सा डंडा होता है और क्रिकेट में एक हाथ चौड़ा। क्रिकेट में बॉल के स्थान पर लकड़ी की गिल्ली इस्तेमाल होती है। क्रिकेट में तीन विकेट होती है गिल्ली-डंडा में ऐसा नहीं होता है। क्रिकेट में 12 खिलाड़ी होते हैं। गिल्ली-डंडे में ऐसा नहीं होता है।

  • -1
What are you looking for?