hindi me notice ( suchna patt ) kaise likhte hai??

मित्र सूचना लेखन के अंदर हम खोने, पाने तथा किसी आवश्यक विषय पर जानकारी देते हैं।

आप इस तरह लिख सकते हैं-

आवश्यक सूचना,

मेरा नाम मोहन है। मेरी हिन्दी की वंसत भाग-१ पुस्तक खो गई है। उस पर नीले रंग का कवर चढ़ा हुआ था। उस पर मेरा नाम और कक्षा लिखी हुई है। कल मैं बाहर पार्क में आपने खेल के पीरियड में उसे लेकर गया था। जल्दबाजी में उसे पार्क में ही भूल गया। जिस भी विद्यार्थी को यह पुस्तक मिले, वह मुझे तुरंत इस नंबर पर सूचित करे-....................। आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

मोहन

कक्षा-.....

  • 8
What are you looking for?