"गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी है"-स्पष्ट कीजिए

मित्र,
लेखिका को गिल्लू घायल अवस्था में अपने घर के बाहर पड़ा हुआ मिला था। लेखिका ने ही उसकी देखभाल की। इस प्रकार उन दोनों का आपस में एक आत्मीय संबंध जुड़ गया था।  जब लेखिका एक सड़क दुर्घटना में आहत हो गई आैर अस्पताल में ही रही, तब तक गिल्लू भी घर में उदास रहा आैर अपने मनपसंद काजू भी नहीं खाता था। लेखिका के घर आ जाने पर वह एक सेविका की तरह लेखिका के सिरहाने बैठा रहता आैर अपने पंजों से उसके सिर आैर बालों को सहलाया करता। इस प्रकार पता चलता है कि गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी था। 

  • 16
What are you looking for?