अपने छेतर में लाउड स्पीकरों का उनुचित प्रयोग रोकने हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र लिखे

पताः ............
दिनाँकः ...........
सेवा में,
थानाध्यक्ष
मोती बाग,
नई दिल्ली-21

 
विषय: लाउडस्पीकर के प्रयोग से होने वाली परेशानियों के कारण उत्पन्न समस्या दर्शाने हेतु पत्र।
 
महोदय/महोदया,
मैं मोती बाग में ब्लाक ए, मकान नंबर-100 में रहता हूँ। हमारे घर के समीप एक पुराना बहुत बड़ा शिव मंदिर है। वहाँ सदैव किसी न किसी जागरण या कीर्तन का आयोजन होता रहता है। नवरात्रों के कारण आजकल पूरी-पूरी रात जागरण का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।
इन लाउडस्पीकरों के कारण पूरे मोती बाग में अशांति का वातावरण बना हुआ है। हमने व अन्य कई घरों ने इनसे कई बार निवेदन किया कि रात के समय लाउडस्पीकरों का प्रयोग न करें और यदि करना पड़े तो लाउडस्पीकर की ध्वनि धीमी करें, जिससे बच्चों की शिक्षा में बाधा न पड़े। विद्यालयों में परीक्षाएँ आरंभ हो गई हैं। इस विषय में हमने मंदिर के अधिकारियों से बात भी की परन्तु उन्होंने हमारी बातों पर विशेष ध्यान नहीं दिया। लाउडस्पीकरों के कारण हमें पढ़ाई में बहुत कठिनाई होती है।
 
अत: आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस समस्या का समाधान निकाल कर उचित कार्यवाही कर हमें इस समस्या से निजात दिलाए। आपकी अति कृपा होगी।
 
धन्यवाद
भवदीय
नितेश

  • 0
What are you looking for?