भाव भक्ति को जागीर क्यों कहा गया है?

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

भाव-भक्ति करके मीरा ईश्वर का प्रेम पाएगी। उसके लिए यह जायदाद के समान है। मीरा सारी उम्र भक्ति करेगी। इस भक्ति से जो प्रेम प्राप्त होगा, वे उससे अपना सारा जीवन व्यतीत कर लेगी। अतः यह उसके लिए जायदाद के समान है।

  • 3
i dont know hindi
  • -8
What are you looking for?