छात्रवास में रह रहे अपने छोटे भाई मोहन को पढ़ाई के साथ साथ व्यायाम का महत्व समचाथे हुए पत्थर लिकिए

मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है-


पता--------
दिनांक-----

प्रिय भाई,
मेरा प्यार लेना!
मुझे पता चला है कि तुम्हारा ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बातें करने में गुजर रहा है। छात्रावास में सभी बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं। तुम्हारा पढ़ाई नहीं करने का क्या कारण है? तुम तो अच्छा पढ़ते थे, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ? भाई जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्त्व है। पढ़ाई एक अच्छे जीवन की बुनियाद है। तुम तो खेल में भी बहुत अच्छे थे। पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम भी किया करो। इससे दिमाग के साथ-साथ शरीर का विकास भी होता है। मौज-मस्ती कम करो। अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना।​

तुम्हारा भाई
रमेश

  • 0
What are you looking for?