बिस्मिल्ला खां की काशी को क्या देन है?

मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है-

‘भारत रत्न’ से विभूषित सर्वश्रेष्ठ शहनाई वादक, बिस्मिल्ला खाँ ‘मंगल ध्वनि’ के लिए प्रसिद्ध थे। बिस्मिल्ला खाँ मिली-जुली संस्कृति के प्रतीक थे। उनके उत्कृष्ट वादन के लिए उन्हें काशी में हमेशा याद किया जाता है। गंगा नदी का किनारा, काशी का साहित्य, वहाँ का संगीत, कला और परंपराओं से ओत – प्रोत बिस्मिल्ला खाँ गंगा -जमुनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं। बिस्मिल्ला खाँ के जीवन में गंगा नदी और बाबा विश्वनाथ के साथ-साथ बालाजी अपार महत्त्व रखते थे। बिस्मिल्ला खाँ गंगा के किनारे रियाज़ करते रहते थे। बिस्मिल्ला खाँ गंगा किनारे, काशी के संकटमोचन मंदिर में संगीत आयोजन में हमेशा रहते थे।  

  • 0
What are you looking for?