पत्र लिखिए :-
अपने मित्र को आपके जन्मदिन के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए कि वह उपहार आपको बहुत पसंद है ा

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
पता ................
दिनांक..............
 
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार!
तुमने मुझे जन्मदिन पर जो उपहार भेजा था, वो मुझे मिल गया है। तुम्हारे द्वारा भेजा गया उपहार मेरे लिए बहुत कीमती है। मेरे जन्मदिन को तुमने याद ही नहीं रखा अपितु मेरे लिए इतना प्यारा उपहार भी भेजा है। इस उपहार के लिए बहुत धन्यवाद।
 
विज्ञान की पुस्तक मेरे लिए काफी उपयोगी है। इसमें दी गई जानकारी बहुत शिक्षाप्रद हैं। मैंने पूरी किताब पढ़ ली है। इस पुस्तक को पढ़कर मेरी रूचि विज्ञान में और बढ़ गई है। तुम्हारे द्वारा दी गई, इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लिए एक बार फिर से धन्यवाद। अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सबको मेरा प्रणाम कहना।
 
आपका मित्र,
सुनील सिंह

  • 2
ll? D
  • 1
U can search the answer in Google
  • 3
What are you looking for?