कबीरदास की साखियों के मुख्य उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।

मित्र !
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
कबीर दास की सखियों का मुख्य उद्देश्य लोगों को नीतिपरक ज्ञान, व्यवहार कुशलता, जीव एकता, प्राणियों में समानता और वैराग्य आदि की बातें सिखाना है कबीर दास ने अपने गुरुजनों की बातों को सामान्य मनुष्य तक पहुँचाने के लिए साखी का उपयोग किया है  कबीर ने अपनी साखियों से लोगों को सन्देश दिया है कि नैतिक आचरण रखें और सांसारिक बन्धनों से मुक्ति के लिए वैराग्य और अध्यात्मिक विषयों पर ज्ञान अर्जित करें। उनकी सखियों से लोगों को प्रेरणा मिलती है और उनका मार्गदर्शन होता है

  • 4
What are you looking for?