पिताजी को पत्र लिखिए जिसमें परीक्षाओं के उपरांत चाचा जी के परिवार के साथ जयपुर भ्रमण करने के लिए अनुमति मांगी गई हो​

मित्र!  
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
पता--------
दिनांक-----
 
आदरणीय पिताजी,
चरण स्पर्श!
 
मेरी वार्षिक परीक्षा समाप्त हो गई है और आशा करता हूँ परिणाम भी अच्छा आएगा मेरे सभी मित्र अवकाश के दौरान कहीं न कहीं घूमने जा रहे हैं रमेश चाचा पूरे परिवार के साथ जयपुर भ्रमण के लिए जा रहे हैं यदि आप अनुमति दें, तो मैं भी उनके साथ जयपुर भ्रमण पर जा सकता हूँ पिताजी, मैं चाचाजी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दूँगा
घर में सब कैसे हैं? माता जी को मेरा प्रणाम कहना पिताजी जल्दी ही मुझे अपने निर्णय की सूचना देना ताकि मैं चाचाजी के साथ जाने की व्यवस्था आकर सकूँ
 
आपका पुत्र,
सुरेश    

  • 2
What are you looking for?