वर्षा ऋतु का वह अविस्मरणीय दिन पर निबंध?

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

वर्षा ऋतु का वह दिन मुझे आज भी याद है, जब मैं स्कूल से छुट्टी के बाद घर आ रहा था। रास्ते में जोर से बारिश आरंभ हो गई। मैं बारिश में भीग कर चला जा रहा था। अचानक एक छोटा सा पिल्ला जो बारिश में बुरी तरह से भीग रहा था। मुझे देख कर कूँ-कूँ करने लगा। मैंने उस पिल्लै को उठा कर एक ठेले के नीचे रख दिया। मुझे इससे बहुत ख़ुशी मिली। वर्षा ऋतु का वह दिन मेरे लिए अविस्मरणीय दिन रहेगा।

  • 2
What are you looking for?