लेखक वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामन पाठ द्वारा क्या बताना चाहते हैं .
 

मित्र!
हम आपके प्रश्न के उत्तर में अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखक इस पाठ से हमें जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना का सन्देश देते हैं, वो भी वैज्ञानिक ढंग से सोचते हुए आगे बढ़ना है। हमारे आस-पास, इर्द-गिर्द कितनी ही बातें होती है, उन सबकी तथ्यों के आधार पर जांच करके ही आगे कदम रखना चाहिए। समाज में रहकर हमेशा अपनी प्रतिभा को अच्छे कामों में लगाना चाहिए। अपनी इच्छा शक्ति को बहुत ताकतवर और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि समय पड़ने पर अपनी सुख और सुविधाओं की तिलांजली दी जा सके। 

  • 0
Chapter no. And books name
  • 1
What are you looking for?