सिक्योरिटी-पास उठाते ही दरवाज़ा बंद हो गया।

यह बात हम इस तरीके से भी कह सकते हैं-

जैसे ही कार्ड उठाया,दरवाज़ा बंद हो गया।

ध्यान दो,दोनों वाक्यों में क्या अंतर है। ऐसे वाक्यों के तीन जोड़े तुम स्वयं सोचकर लिखो।

(i) तेरे जाते ही बस गई।

    जैसे ही तू गया, बस गई।

(ii) उसने पकड़ा पर खाना गिर गया।

     जैसे ही उसने पकड़ा, खाना गिर गया।

(iii) कंडक्टर के कहते ही बस चल पड़ी।

      जैसे ही कंडक्टर ने कहा, बस चल पड़ी।

  • 0
What are you looking for?