पाठ में पर शब्द के तीन प्रकार के प्रयोग हुए हैं -

( ) गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी।

( ) कभी पर हिलाती थी।

( ) पर बच्ची काँप - काँपकर माँ की छाती से और चिपक गई।

तीनों ' पर ' के प्रयोग तीन उद्देश्यों से हुए हैं। इन वाक्यों का आधार लेकर आप भी ' पर ' का प्रयोग कर ऐसे तीन वाक्य बनाइए जिनमें अलग - अलग उद्देश्यों के लिए ' पर ' के प्रयोग हुए हों।

(i) मेज़परधूलजमीहै।

(ii) चिड़ियाअपनेपरफैलाकरउड़तीहै।

(iii) परतुमनेअपनाकामनहींबताया।

  • 0
What are you looking for?