नीचे दिए उदाहरण पढ़िए -

( ) बनत बहुत बहु रीत।

( ) जाल परे जल जात बहि।

उपर्युक्त उदाहरणों की पहली पंक्ति में ' ' का प्रयोग कई बार किया गया है और दूसरी में ' ' का प्रयोग। इस प्रकार बार - बार एक ध्वनि के आने से भाषा की सुंदरता बढ़ जाती है। वाक्य रचना की इस विशेषता के अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।

1.चारूचंद्र की चंचलकिरणें (यहाँ''वर्णकी आवृतिबार-बारहुई है)

2.रघुपतिराघव राजा राम(यहाँ''वर्णकी आवृतिबार-बारहुई है)

3.विमलवाणी ने वीणाली (यहाँ''वर्णकी आवृतिबार-बारहुई है)

4.मुदितमहीपति मंदिरआए (यहाँ''वर्णकी आवृतिबार-बारहुई है)

5.तरनितनूजा तट तमालतरूवर बहुछाए(यहाँ''वर्णकी आवृतिबार-बारहुई है)

जहाँएक ही वर्ण कीआवृति एक सेअधिक बार की जाएवहाँ 'अनुप्रास'अंलकारहोता है।

  • 0
What are you looking for?