कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से कर आँधी से क्यों की ?

कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से कर आँधी से की है क्योंकि सामान्य हवा में स्थिति परिवर्तन की क्षमता नहीं होती है। परन्तु हवा तीव्र गति से आँधी के रुप में जब चलती है तो स्थिति बदल जाती है। आँधी में वो क्षमता होती है कि वो सब कुछ उड़ा सके। ज्ञान में भी प्रबल शाक्ति होती है जिससे वह मनुष्य के अंदर व्याप्त अज्ञानता के अंधकार को दूर कर देती है।

  • 0
What are you looking for?