शहनाई को सुषिर वाद्य यंत्रों में शाह का पद क्यों दिया गया है?

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

शहनाई को सुषिर वाद्य यंत्रों में शाह का पद दिया गया है क्योंकि शहनाई से निकलने वाला स्वर बहुत मीठा और मधुर होता है। सुषिर वाद्य अर्थात फूँक कर बजाया जाने ​वाला वाद्य। शहनाई ही एक ऐसा वाद्य है जिसमें से प्रत्येक सुर निकलता है। सुषिर वाद्य यंत्रों में  शहनाई ही सर्वश्रेष्ठ हैं इसलिए इसे सुषिर वाद्य यंत्रों में शाह का पद दिया गया है। 

  • 0
What are you looking for?