"बड़े भाई साहब और छोटे भाई के स्वभाव में अंतर था" पाठ के आधार पर पुष्टि कीजिए

 

नमस्कार मित्र!
 
बड़े भाई साहब और छोटे भाई में बहुत चारित्रिक असमानताएँ थी-
1. बड़े भाई साहब ज़िम्मेदार थे इसके विपरीत छोटे भाई को ज़िम्मेदारी का तनिक भी एहसास नहीं था।
2. बड़े भाई साहब की तुलना में छोटा भाई विनम्र स्वभाव का था।
3. छोटा भाई हमेशा खेलकूद में लगा रहता था और पढ़ाई की तरफ उसका ध्यान बिल्कुल भी नहीं था।
 
 

 

  • 2
What are you looking for?