पक्षी और बादल की चिट्ठियों में पेड़ पौधे पानी और पहाड़ के पढ़ पाते हैं 

प्रिय मित्र आप का उत्तर इस प्रकार है- कवि कह रहे हैं पक्षी औऱ बादल भगवान के डाकिए हैं l जिस प्रकार एक डाकिया संदेश लाने का कार्य करता है ,उसी प्रकार बादल और पक्षी भगवान का संदेश लाने का काम करते हैंl पक्षी और बादल की चिट्ठियों में पेड़ -पौधे पानी और पहाड़ भगवान द्वारा भेजे गए एकता और सद्भावना के संदेश को पढ़ पाते हैं ।यह सभी भगवान का संदेश अपने जीवन में उतारते हैं । तभी नदियां ,झरने और तालाब सभी को समान रूप से पानी बांटते हैं, पर्वत सभी के साथ बराबर रूप से खड़ा रहता है, पेड़ -पौधे सभी मनुष्यों को एक समान फल- फूल और छाया देते हैं । यह सभी अपने कार्यों द्वारा हम मनुष्यों को सद्भावना और एकता का संदेश बांटने के लिए प्रेरित करते हैं ।

  • 1
What are you looking for?