रेल - यात्रा के दौरान चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस - अधीक्षक को पत्र लिखिए।
 

प्रिय मित्र!
  ऐसे प्रश्न स्व-रचनात्मक कौशल के अंतर्गत आते हैं, इन्हें स्वयं से करने की चेष्टा करनी चाहिए। आपको हम अपने विचार दे रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक,
लखनऊ।
विषय- रेल यात्रा के दौरान चोरी हुए सामान के संबंध में।
 
महोदय,
निवेदन यह है कि कल इलाहाबाद से लखनऊ आते समय प्रयागराज एक्सप्रेस में मेरा सूटकेस चोरी हो गया है। .......स्टेशन के बाद चोरी की यह घटना घटी। उस समय मैं अगले कोच में मित्र से मिलने चला गया था। काले रंग के इस वी.आई. पी. सूटकेस में मेरा पहचान पत्र, डायरी, दस हज़ार रुपये नकद तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
आपसे प्रार्थना है कि इस चोरी हुए सूटकेस की सूचना दर्ज कर इसे वापस दिलाने में मेरी मदद करें और सूटकेस मिलते ही नीचे दिए गए पते पर सूचित करने का कष्ट करें।
सधन्यवाद।
 
भवदीय
रमन शर्मा
ए. 9/112
सेक्टर-5 रामपुरम,
लखनऊ
03 अक्टूबर, 20XX
 
सादर| 

  • 1
What are you looking for?