जिस तरह पक्षियों को उनके पिंजरों में बंद कर दिया जाता है, उसी तरह हम भी अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों के अंदर बंद हो जाते हैं लॉकडाउन/महामारी के कारण। इसमें आप अपने आप को पिंजरे में बंद पक्षियों से कैसे जोड़ते हैं? परिस्थिति?

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
पक्षियों को पिंजरों में बंद करने और अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों में बंद होने , दोनों स्थितियों में हमारा अपना स्वार्थ ही होता है । पक्षियों को हम अपने स्वार्थ और फायदे के लिए ही पिंजरों में बंद करके रखते हैं । दूसरी ओर किसी महामारी के दौरान हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने-अपने घरों में बंद हो जाते हैं । 
इन दोनों परिस्थितियों को हम पूरी तरह एकदूसरे से नहीं जोड़ सकते हैं , क्योंकि पक्षियों को हम उनकी सुरक्षा के लिए पिंजरे में बंद नहीं करते हैं , हमें उनकी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं रहता है । लेकिन महामारी के दौरान अपने आपको घर में कैद करना हमारी मजबूरी होती है और इससे हम सुरक्षित रहते हैं । इस कारण हम यह कह सकते हैं कि ये दोनों परिस्थियाँ एक समान नहीं होती हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?