लखनवी अंदाज़  की भाषागत विशेषता ?
 

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

लखनवी अंदाज यशपाल द्वारा लिखित एक व्यंग्य है । इसकी भाषा व्यंग्यात्मक है । इसमें यशपाल ने उन लोगों पर व्यंग्य किया है , जिनके अनुसार कहानी बिना किसी विचार , घटना और पात्रों के भी बन सकती है । इसके साथ ही उन्होंने बनावटी व्यक्तित्व रखने वालों पर भी कटाक्ष किया है । इनकी भाषा सहज और प्रवाहमयी है । 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?