लक्ष्मी बाई साहसी और दृडनिश्र्चयी थी ? कैसे ?
 

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

कविता के अनुसार लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों का डटकर सामना किया था । पति की मृत्यु होने के उपरांत भी उन्होंने अंग्रेजों को झाँसी में प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें कड़ी टक्कर भी दी । उनका बचपन भी अनेक वीर योद्धाओं के बीच गुजरा था । और उनका निश्चय अटल , वह उससे कभी डगमगाई नहीं । इन सब बातों से यह पता चलता है कि लक्ष्मीबाई साहसी और दृढ़निश्चयी थी ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?