पाठ "राम लक्ष्मण परशुराम  सामवाद " का उद्देश लिखिए।

उत्तर :-

राम लक्ष्मण परशुराम संवाद का उद्देश्य तुलसीदास के काव्य से हमारा परिचय कराना है । इस पाठ के माध्यम से हम तुलसीदास के काव्य की विशेषताओं के विषय में विशिष्ट जानकारी प्राप्त होती है । इस पाठ के माध्यम से हम मानव के गुणों और दोषों के विषय में भी जान पाते हैं । इसके अतिरिक्त हम और भी कई प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करते हैं । 
और इन सब माध्यमों से यह पाठ हमारे ज्ञान और समझ में वृद्धि करता है, जिसका हम अपने जीवन में लाभ उठाते हैं । 

इस आधार पर आप अपने उत्तर को लिख सकते हैं । 
 

  • 0
What are you looking for?