"माँ का अँचल " पाठ का उदेश्या लिखिए।

उत्तर :- 

माता का आँचल पाठ का उद्देश्य है छात्रों को गाँव के परिदृश्य और पृष्ठभूमि से परिचित कराना । गाँवों का जो माहौल होता है, उसमें बच्चों का विकास किस प्रकार से होता है, इस बात को भी हम आसानी से समझ सकते हैं । हालाँकिअब बहुत चीजें बदल गई हैं, लेकिन जो चीजें पहले घट चुकी हैं उन्हें विषय में जानना भी आवश्यक है । 
इस पाठ में लेखक ने अपने बचपन के जीवन का जीवंत चित्रण किया है । और इस प्रकार के चित्रण से पाठ की महत्ता और भी बढ़ जाती है । 
इन सब के अतिरिक्त एक माँ और बच्चे के बीच के संबंध को भी चित्रित किया गया है । इस पाठ के माध्यम से एक बात और स्पष्ट हो जाती है कि एक बच्चे को मुसीबत के समय अपने माता के आँचल की ही याद आती है और उसी में वह अपने आपको सुरक्षित और महफूज समझता है ।

इस पाठ के सार और उद्देश्य के लिए आप हमारे वेबसाइट पर भी जा सकते हैं ।

  • 0
What are you looking for?