मास्टरजी ने कौन-सा पाठ पढाय ?पडते हुए वे क्या कह रहे थे ?    

Hi Rushikesh,
मास्टर रेलगाड़ी का सबक पढ़ा रहे थे। वह बता रहे थे की रेलगाड़ी को भाप की गाड़ी भी कहते हैं क्योंकि उसका इजंन भाप की शक्ति से चलता है। वह रेलगाड़ी के एक हिस्से के बारे में समझाने लगे। उन्होंने बताया की रेल के जिस हिस्से में पानी रखा जाता है, उसे बॉयलर कहते हैं। यह लोहे का बड़ा पीपा होता है इत्यादि।
 
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ !

  • 0
What are you looking for?