तगड़े बच्चे

मसालेदार सब्जी

बड़ा अंडा

 

इसमें रेखांकित शब्द क्रमशः बच्चे , सब्जी और अंडा की विशेषता यानी गुण बता रहे हैं इसलिए ऐसे विशेषणों को गुणवाचक विशेषण कहते हैं। इसमें व्यक्ति या वस्तु के अच्छे - बुरे हर तरह के गुण आते हैं। तुम चार गुणवाचक विशेषण लिखो और उनसे वाक्य बनाओ।

गुण वाचक विशेषण :-

(i)

काला आदमी

वह काला आदमी काफी भयानक लगता है।

(ii)

सुन्दर लड़की

वह सुन्दर लड़की खिड़की पर खड़ी थी।

(iii)

छोटा बच्चा

छोटे बच्चे नटखट होते हैं।

(iv)

जंगली बिल्ली

जंगली बिल्ली बहुत खतरनाक होती है।

  • 1
What are you looking for?