यदि कोई सूरज से गप्पें लगाए तो वह क्या लिखेगा? अपनी कल्पना से गद्य या पद्य में लिखो। इसी तरह की कुछ और गप्पें निम्नलिखित से किसी एक या दो से करके लिखो

पेड़

बिजली का खंभा

सड़क

पेट्रोल पंप

(i) सुरज से गप्पे

लाल-लाल सुनहरा सूरज,

सुबह हमें जगाता है।

अंधियारे को चीरकर,

रौशन जग को करता है।

पर एक बात बताओगे सूरज भैया!

इतना क्रोध क्यों करते हो।

इस क्रोध से,

पूरी धरती जलती है।

(ii) पेड़

कितने सुन्दर लगते हो

सबको छाया देते हो

सब ओर हरियाली करते हो

  • 11
What are you looking for?