हम अपनी पाँचों इंद्रियों में से आँखों का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा करते हैं। ऐसी चीज़ों के अहसासों की तालिका बनाओ जो तुम बाकी चार इंद्रियों से महसूस करते हो-

सुनना         चखना          सूँघना         छूना

 

सुनना(कान)

चखना(जीभ)

सूँघना(नाक)

छूना(त्वचा)

(i)

खतरनाक जानवरों की आवाज़ें

मिठाई (मीठा)

खुशबू

चिकना फ़र्श

(ii)

पंक्षियों की चहचहाहट

सब्जी (नमकीन)

बदबू

घास

(iii)

संगीत के मधुर स्वर

खट्टी चीज़ें

खाने वाली चीज़ें

फूल, पत्तियाँ,

       

गर्म, ठंडा

  • 0
What are you looking for?