नीचे लिखी पंक्तियों में रेखांकित शब्दों को ध्यान से देखिए -

( ) घुटनों पर पड़ी है नदी चादर - सी

( ) सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले - सा

( ) पानी का परदा - सा मेरे आसपास था हिल रहा

( ) मँडराता रहता था एक मरियल - सा कुत्ता आसपास

( ) दिल है छोटा - सा छोटी - सी आशा

( ) घास पर फुदकती नन्ही - सी चिड़िया

इन पंक्तियो में सा / सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से कैसे शब्दों के साथ हो रहा है ?

यहाँ सा-सी का प्रयोग उन शब्दों के साथ किया जा रहा है जिनकी उपमा दी जा रही है।

जैसे-चादर की तुलना नदी से की जा रही है। यह तुलना और समानता बताने के लिए किया गया है।

  • 0
What are you looking for?