कभी - कभी उचित - अनुचित के निर्णय के पीछे ईश्वर का भय दिखाना आवश्यक हो जाता है , इसके क्या कारण हो सकते हैं ?

अक्सर बच्चे अपनी माँ की बात को नहीं मानते या उनमें अपना भला बुरा समझने की शक्ति नहीं होती है। इस कारण से माँ अपने बच्चों को ईश्वर का भय दिखाकर उन्हें सही रास्ते पर चलने को बाध्य करती है। सम्भवत: ईश्वर के प्रति असीम श्रद्धा होने के कारण माँ अपने बच्चों के भले के लिए ईश्वर का भय दिखाकर गलत करने से हमें रोकती है।

  • -2
What are you looking for?