' आग रोटियाँ सेंकने के लिए है।

जलने के लिए नहीं '

( ) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है ?

( ) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों ज़ रूरी समझा ?

() इन पंक्तियों में समाज द्वारा नारियों पर किए गए अत्याचारों की ओर संकेत किया गया है। समाज में अक्सर नारी को जलाए जाने तथा जलकर आत्महत्या करने की बात सामने आती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नारी का जीवन कष्टों से भरा होता है।

() बेटी अभी सयानी नहीं थी, उसकी उम्र भी कम थी और वह समाज में व्याप्त बुराईयों से अंजान थी। माँ यह नहीं चाहती थी कि उसके साथ जो अन्याय हुए हैं वो सब उसकी बेटी को भी सहना पड़े। इसलिए माँ ने बेटी को सचेत करना ज़रुरी समझा।

  • 0
What are you looking for?