शाश्वत मूल्य को "शाश्वत" क्यों कहा गया है? 

मित्र शाश्वत का अर्थ होता लंबे समय से चले आ रहे या जो कभी नहीं समाप्त होते। इस आधार पर हम कह सकते हैं, ऐसे मूल्य जो बहुत लंबे समय से चले आ रहे हैं। इनका कभी शरण नहीं होता है। यही कारण है कि इन्हें शाश्वत मूल्य कहा गया है। उदाहरण के लिए दूसरों की सहायता करना जैसा कार्य चिरकाल से सभी के द्वारा उचित ठहराया गया है।

  • 1
What are you looking for?