आपके क्षेत्र में स्थित पार्क की दुर्दशा के बारे में बताते हुए समाचारपत्र के संपादक को पत्र लिखिए|

पता : ............ 

दिनांक : .........

सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स,
बहादुरशाह जफर रोड़,
नई दिल्ली। 

विषय: पार्क के रख-रखाव के लिए पत्र।

महोदय, 

मेरा नाम विनोद सिंह है। मैं अर्जुन नगर का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र के बदहाल पार्क की ओर दिलवाना चाहता हूँ।यहाँ के पार्क में हमेशा कूड़ा-करकट भरा रहता है। यह पार्क की तरह नही अपितु कूड़ेदान की तरह लगने लगा है। इसके अंदर गड्ढ़े हो गए हैं, जिनमें बरसात के मौसम में पानी भरा रहता है। इनसे बीमारी होने का भी ख़तरा बना रहता है। हमारे क्षेत्र में निवासियों के व्यायाम करने और बच्चों के खेलने के लिए इसकी नितांत आवश्यकता है। परंतु इसकी ऐसी ख़राब दशा के कारण लोगों को काफी दूर बने पार्कों में जाना पड़ता है। बच्चे सड़कों में खेलते रहते हैं जो उनके लिए खतरनाक है। हमने इससे पहले भी पत्रों द्वारा नगर निगम का ध्यान आकर्षित करवाना चाहा परन्तु हमेशा हमारी बातों की अनसुनी की गई है। अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि इस पार्क का उचित रख-रखाव किया जाए। यहाँ के लोग इस कार्य में आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपकी सहायता के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे। 

धन्यवाद ,

भवदीय ,

विनोद सिंह  

 

  • 16
What are you looking for?