ठहरने के लिए "उचित सथान" से कवि का क्या मतलब है?

मित्र तिब्बत में चोरी-डकैती तथा हत्या के मामले उन दिनों आम थे। लेखक जब नेपाल गया तो उसने भिखमंगे का वेश धारण कर रखा था। उस समय नेपाल में भिखमंगे जैसे दिखने वाले लोग चोरी तथा डकैती करते थे। परंतु फिर भी लेखक को ठहरने के लिए उचित स्थान मिल गया था क्योंकि लेखक के साथी सुमति की जान-पहचान के लोग वहाँ रहते थे।

  • 0
What are you looking for?