'सफेदपोश 'सब्द का अर्थ लिखकर बताओ की रेल में सामने की बर्थ पर बैठे सज्जन खीरा खाने में संकोच क्यों कर रहे थे

मित्र 'सफ़ेदपोश' का अर्थ होता है- कुलीन अथवा भद्र व्यक्ति। ऐसा व्यक्ति जो तहज़ीब में रहता है। सज्जन के सामने की बर्थ पर लेखक बैठा हुआ था। नवाब साहब ने सोचा था कि अकेले बैठकर खीरों का आनंद उठाएँगे परंतु लेखक के आ जाने से वे असहज महसूस करने लगे। यही कारण था कि वे अपनी बनावटी तहज़ीब के कारण खीरा खाने में संकोच कर रहे थे। 

  • 0
What are you looking for?