लोग तो चिपड़आकर फोटो खिंचवाते हैं जिससे फोटो में खुशबू आ जाए गंदे से गंदे आदमी की फोटो भी खुशबू देती है -इन पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए?? कृपया उत्तर जल्दी भेजिए

मित्र हम आपको उत्तर लिखकर दे रहे हैं। 
लेखक वर्तमान दिखावटी जीवन का उल्लेख कर रहा है। वह कहता है कि वर्तमान समय में लोग फोटो को बहुत महत्व देते हैं। फोटो को अच्छा बनाने के लिए वे कई प्रयास करते हैं। भले ही इसके लिए उन्हें उधार के ही कपड़े क्यों न माँगने पड़ें। गंदे से गंदा आदमी भी अपनी फोटो को अच्छा दिखाने के लिए इत्र छिड़ककर आता है। यहाँ तक कि अपनी फोटो पर भी खुशबूदार इत्र छिड़क देता है जिससे लोग उसकी फोटो की वाहवाही करें। 

  • 6
What are you looking for?