"प्राक्टिकल ऐडियलिस्ट" का अर्थ गिन्नी के सोने पाठ के अनुसार क्या है ?

मित्र आमतौर पर देखा जाता है कि सभी लोग आदर्शों की बात करते हैं। वे दूसरों को इन आदर्शों पर चलने का परामर्श देते हैं। परंतु जब अपने जीवन में इन मूल्यों को व्यवहारिकता प्रदान करने की बात आती है तो उनका असली रूप सामने आ जाता है। गाँधी जी आदर्श तथा व्यावहारिकता को साथ लेकर चलते थे। उनके कामों में तथा व्यवहार में आदर्श दिखते थे। परंतु जहाँ उन आदर्शों पर टिकने की बात आती तो वे उसे वास्तविकता में करके दिखाते थे।

  • 0
What are you looking for?