Hindu Muslim sambandho ke vishay mein Hamid kha ki kya raay thi ?

मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है-

जब लेखक ने हामिद को बताया कि हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमान के मध्य कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है। लेखक ने यह भी बताया कि अच्छा पुलाव खाने के लिए हिन्दुस्तान में लोग मुसलमानी होटल में जाते हैं। हिन्दुस्तान में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे या झगड़े नहीं होते। सब बराबर हैं। हामिद को इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि हामिद के यहाँ इस प्रकार नहीं होता था। हामिद के यहाँ इसका उल्टा होता था।

  • 0
What are you looking for?