How can we identify dwanda and dwigu samas? 

नमस्कार मित्र,
द्वंद्व समास के अंदर आने वाले दोनों शब्द प्रधान होते हैं लेकिन जब इन दोनों शब्दों को अलग किया जाता है, तो दोनों के बीच में और तथा या का प्रयोग किया जाता है। जैसे- माता-पिता माता और पिता
द्विगु समास में पहला शब्द संख्यावाची होता है। इस समास की विशेषता यह होती है कि यह समूहवाची होता है जैसे चौराहा इसका अर्थ होता है चार राहों का समूह।

  • 1

u tooo small for this.samas r in 9th class , not for 3rd

  • 0
What are you looking for?