how much time shouls we wait in apoorn viram?

Hi!
पढ़ते समय अपूर्ण विराम में हम अर्धविराम से ज़्यादा देर तक रुकते हैं। आपको इसके रुकने का समय हम मिनटों या घटों में नहीं बता सकते। विराम चिह्नों का काम है पढ़ते समय स्थिति को स्पष्ट करना व लगातार बोलते रहने के कारण वक्ता को क्षणभर के लिए विश्राम देना परन्तु यह याद रखने योग्य बात है की यह विश्राम इतना कम होता है कि कोई भी इसका निश्चित समय नहीं बता सकता। इसलिए हम भी इसे बताने में असमर्थ हैं। यदि आप इसे जानना चाहते हैं तो स्वयं पढ़कर देखिए या फिर किसी को पढ़ने के लिए कहिए। आपको पता चल जाएगा कि हम इतने कम समय के लिए रुकते हैं कि हमें ज्ञात ही नहीं होता कि पढ़ने वाला रुका भी था या नहीं।
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 1
What are you looking for?